Lucknow News: लखनऊ में ईरानी घोड़ा चोरी होने से मचा बवाल, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजनीपुरम स्थित तालकटोरा इलाके में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है. यहां कर्बला परिसर से ईरानी नस्ल का घोड़ा, जिसे जुलजना कहा जाता है, अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजनीपुरम स्थित तालकटोरा इलाके में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है. यहां कर्बला परिसर से ईरानी नस्ल का घोड़ा, जिसे जुलजना कहा जाता है, अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजनीपुरम स्थित तालकटोरा इलाके में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है. यहां कर्बला परिसर से ईरानी नस्ल का घोड़ा, जिसे जुलजना कहा जाता है, अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. चोरी हुआ यह घोड़ा करीब डेढ़ साल पहले उत्तराखंड से लाया गया था. उस समय इसकी कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है. ईरानी नस्ल का यह घोड़ा शारीरिक बनावट और ऐतिहासिक महत्व के कारण बेहद खास माना जाता है, जिसकी वजह से इसकी देखभाल भी विशेष रूप से की जाती थी.

Advertisment

पुलिस में शिकायत और इनाम की घोषणा

इस मामले में कर्बला के पूर्व मुतवल्ली सैय्यद फैज़ी ने तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने जुलजना की तलाश में मदद करने वालों के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

Uttar Pradesh
Advertisment