Lok Sabha: कांग्रेस के 7 सांसदों को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड

author-image
Sahista Saifi
New Update

कांग्रेस (Congress) के 7 सांसद पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों को गुरुवार को सदन का अपमान करने और ‘घोर कदाचार’ के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बेन्नी बेहनन, मणिकम टैगोर, गुरजीत सिंह औजला सत्र की बची अवधि तक सदन की कार्यवाही से निलंबित किए गए. इन लोगों ने स्पीकर की कुर्सी पर कागज उछाले थे और साथ ही कागज छीनने की भी कोशिश की गई थी. 

Advertisment

#Loksabha #congress #OmBirla

Advertisment