केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड पहुंच गए हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद वे रोडशो भी करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के दक्षिण भारत के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि रोडशो और नामांकन के दौरान कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर वाम दल कांग्रेस से बेहद खफा हैं. वायनाड में राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर लैंड कर गया है.