Liquor Mafia: शराब माफिया पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 19 लाख लीटर अवैध शराब की गई बरामद

अवैध शराब की बिक्री से जुड़े 13,243 लोगों को पकड़ा गया है और 2464 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

अवैध शराब की बिक्री से जुड़े 13,243 लोगों को पकड़ा गया है और 2464 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध शराब के गोरखधंधे में शामिल आरोपियों के लिए काल बन गई है. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश सरकार ने अवैध शराब के कारोबारियों पर कड़ी कारवाई तेज कर दी है. सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब माफिया के लिए प्रदेश में ना तो जगह है और ना ही कोई ढिलाई. आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में अक्टूबर 2025 तक शराब तस्करों के खिलाफ कुल 707 मामले दर्ज किए हैं और करीब 19 लाख लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया.

Advertisment

अवैध शराब की  बरामदगी

अवैध शराब की बिक्री से जुड़े 13,243 लोगों को पकड़ा गया है और 2464 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं नवंबर में भी अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ सरकार का अभियान जारी रहा और सिर्फ एक महीने की अगर बात करें तो 102 मामले दर्ज करने के साथ ही 2.35 लाख लीटर अवैध शराब की बरामदगी की  गई है. वहीं त्यौहारों और विशेष अवसरों पर अवैध शराब की मांग बढ़ने की आशंका को देखते हुए सरकार ने पांच विशेष छापेमारी अभियान चलाए और अभियान का छठा चरण 17 नवंबर से शुरू हुआ जो 16 दिसंबर तक जारी रहेगा. 

UP News CM Yogi
Advertisment