प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरिद्वार में योगगुरु रामदेव के पतंजली आयुर्वेद के शोध केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने रामदेव के साथ शोध केंद्र के कई विभागों का जायदा लिया। इस मौके पर उन्होंने निवारक स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर बल देते हुए लोगों से भारत को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़ा-कचरा न फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि जिस दिन 125 करोड़ लोग भारत को स्वच्छ बनाने की शपथ ले लेंगे, तब वह दिन दूर नहीं रहेगा, जब पूरा देश स्वच्छ होगा।'