New Update
Advertisment
संशोधित नागरिकता कानून के विरोध को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान से रैली को संबोधित करते हुए लोगों से जमकर विविधता में एकता भारत की विशेषता के नारे लगवाए. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री उदय योजना के जरिए लोगों को अपने घर और अपनी जमीन पर पूरा अधिकार मिल पाया है और उन्हें तसल्ली है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का यह अवसर उन्हें और बीजेपी को मिला. तकनीकी मदद से दिल्ली की 1,700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री को चिह्नित करने का काम पूरा किया जा चुका है. इसके साथ ही 1,200 से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे भी पोर्टल पर डाले जा चुके हैं.