New Update
Advertisment
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत की जांच के सिलसिले में प्रयागराज पहुंची सीबीआई (CBI) की टीम ने सीन रिक्रिएट किया. सीबीआई की टीम रविवार को भी बाघम्बरी मठ पहुंची और वहां पहुंचकर सीन रिक्रिएट किया. इसके लिए सीबीआई ने उस पंखे से महंत नरेंद्र गिरि के वजन के बोरे को लटकाया, जिससे उनकी लाश लटकी मिली थी.
#NarendraGiriDeath #NarendraGiriSuicide #MahantNarendraGiri