Maharashtra: लोकसभा में कांग्रेस- DMK- टीएमसी विपक्ष ने 'कामरोको' प्रस्ताव दिया, सदन में महाराष्ट्र घटनाक्रम पर हंगामा

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र में सियासी संग्राम की बड़ी सुनवाई चल रही है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता राज्यपाल की तरफ से दलील देते हुए कहा है कि गवर्नर को पार्टी नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने सबको न्योता दिया. क्या कोर्ट गवर्नर के विशेषाधिकार की समीक्षा कर सकता है. वहीं विपक्ष ने सदन में कामरोको प्रस्ताव दिया है.

Advertisment
Advertisment