Exclusive: गृह मंत्री अमित शाह बोले- NRC पर पीएम मोदी सही, NPR UPA सरकार लेकर आई थी

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

देश में इस समय जनगणना, NPR, NRC और CAA को लेकर कई सवाल लोगों को घेरे हुए है. गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इन सभी मुद्दों पर देश को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि NRC पर बहस करने की अभी जरुरत नहीं है क्योंकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होनें कहा कि पीएम मोदी सही थे, इस पर ना तो मंत्रिमंडल और संसद में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. NRC का NPR से कोई लेना देना नही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनपीआर में नाम शामिल नहीं होने पर भी नहीं किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisment
Advertisment