Bihar News: लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार का क्या हुआ देखिए

Bihar News: लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय किए, फैसले के बाद RJD दफ्तर में सन्नाटा.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय किए, फैसले के बाद RJD दफ्तर में सन्नाटा.

Bihar News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बहुचर्चित लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबरी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती पर आईपीसी की धारा 120बी और 420 के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए हैं.

Advertisment

इस फैसले के बाद पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. पार्टी कार्यालय में मीडिया की एंट्री बंद कर दी गई है और कोई भी वरिष्ठ नेता या प्रवक्ता नजर नहीं आ रहा.

कोर्ट के आदेश के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. सत्ता पक्ष ने मामले के शीघ्र निपटारे की मांग करते हुए कहा है कि जिस जमीन को लैंड फॉर जॉब मामले में लिया गया, उसका उपयोग जनहित में किया जाना चाहिए. अब इस केस में आगे की सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं.

Bihar News
Advertisment