जो 100 सालों में कभी नहीं हुआ.. वो तबाही का ट्रेलर अब दिख रहा है। जो पिछले दस बीस सालों में नहीं हुआ वो विनाश की तस्वीर अब नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं क्लाइमेट चेंज के विनाशकारी कहर की.. जिसकी तस्वीर स्विटजरलैंड के पहाड़ों में दिख रही है। जहां ग्लेशियर के पिघलने और विलुप्त होने की रफ्तार चौंकाने वाली है। ताजा रिपोर्ट में ग्लेशियर को लेकर विस्फोटक खुलासे हुए हैं.. कैसे ये रिपोर्ट दुनिया को डरा रही है। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट...
#climatechange #glacier #glacierburst