जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के कसते शिकंजे से आतंकी बौखलाए हुए हैं... उनकी ये चिढ और खीझ अब आम लोगों पर उतरती दिखती है...गैर कश्मीरी और कश्मीरी पंडित कायर आतंकियों के निशाने पर हैं...एक बार फिर ऐसा ही टारगेटेड हमला पुलवामा में एक गैर कश्मीरी मजदूर पर किया गया है...दरअसल ऐसे हमलों के ज़रिए हाइब्रिड आतंकियों की कोशिश घाटी में गैर कश्मीरियों और कश्मीरी पंडितों के मन में खौफ पैदा करने की है....हालांकि इतने के बाद भी उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे...
#jammukashmirnews #AntiFascistFront #TargetKilling