जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सुर बदलने लगे हैं. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा कि वो भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का प्रयोग पाकिस्तान पहले नहीं करेगा. सोमवार को लाहौर में इंटरनेशनल सिख कॉन्वेंशन में इमरान खान ने यह बयान दिया.इमरान खान ने कहा कि हम दोनों परमाणु संपन्न मुल्क हैं. अगर ये आगे टेंशन बढ़ती है तो दुनिया को खतरा है इससे. पीएम इमरान ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं ये आपसे इसलिए कह रहा हूं कि हमारी तरफ से परमाणु हथियारों के प्रयोग की पहल नहीं होगी.