लाख टके की बात: कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान, आज अमेरिका दौरे पर जाएंगे मोदी, देखें देश दुनिया की खबरें

author-image
Sahista Saifi
New Update

वित्त मंत्री के कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22% करने के फैसले को मुंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज और निफ्टी (Nifty) ने दिल खोलकर स्‍वागत किया. सेंसेक्स (Sensex) 1921.15 अंक की बढ़त के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ. यह पिछले 10 साल में सबसे बड़ी बढ़त है. निवेशकों से जुड़े ऐलानों की वजह से इंट्रा-डे में 2,284.55 अंक चढ़कर 38,378.02 तक पहुंचा था. निफ्टी (Nifty) की क्लोजिंग 569.40 अंक ऊपर 11,274 पर हुई. इंट्रा-डे 677 अंक के उछाल के साथ 11,381.90 तक पहुंचा था.सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 25 और निफ्टी (Nifty) के 50 में से 44 शेयर फायदे में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स (Sensex) में हीरो मोटकॉर्प का शेयर 12% से ज्यादा बढ़ा. इसके बाद मारुति का शेयर 11%, इंडसइंड बैंक और एसबीआई का शेयर 10% से ज्यादा बढ़ा.

Advertisment
Advertisment