मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच टकराव हो गया. सीएए के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब प्रशासन ने रोका तो वहां हालात बिगड़ने लगे. इस दौरान राजगढ़ की महिला कलेक्टर निधि निवेदिता एवं उनके अधीनस्थ काम कर रहीं डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने हाथापाई शुरू कर दी. उन्होंने एक कार्यकर्ता को पकड़कर चांटे मारे. इसी दौरान किसी ने कलेक्टर के बाल पकड़कर खींच लिए. विवाद बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें दो कार्यकर्ता घायल हो गए. इस सारी घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हो गए हैं.