Lakh Take Ki Baat: क्या यूक्रेन एयरलाइन्स विमान को ईरान की मिसाइल ने बनाया निशाना

author-image
nitu pandey
New Update
Advertisment

 बीते बुधवार को ईरान में जो बड़ा विमान 'हादसा' हुआ था, वह दरअसवल हादसा था ही नहीं. अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, स्‍वीडन आदि देशों ने इसे ईरानी मिसाइल की चूक करार दिया है. यूक्रेन ने इस हादसे की जांच के लिए एक टीम भी बनाई है. इस बीच टि्वटर पर इयान माइल्‍स च्‍योंग नामक व्‍यक्‍ति ने एक वीडियो शेयर किया और दावा किया है कि ईरान की मिसाइल ने ही यूक्रेन के विमान को मार गिराया, जिसमें 176 लोग सवार थे. विमान ने तेहरान से यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए उड़ान भरी थी. यूक्रेन का यह विमान तेहरान से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया था. विमान में सवार 176 यात्रियों में से कनाडा के 63 और यूक्रेन के 11, स्‍वीडन के 10, अफगानिस्‍तान के 4, जर्मनी के 3 और ब्रिटेन के 3 लोग भी विमान में थे

      
Advertisment