News Nation Logo

Lakh Take Ki Baat: चंद्रयान-2 ने चांद की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भेजीं, ISRO ने चंद्रयान-3 की तैयारी शुरू की

Updated : 14 November 2019, 08:43 PM

चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के ऑर्बिटर (Orbiter) ने चांद की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भेजी हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-2 के टेरेन मैपिंग कैमरे द्वारा खींची गई क्रेटर के 3डी व्यू की तस्वीरें रिलीज की हैं. बताजा जा रहा है कि सभी तस्वीरें 100 किलोमीटर ऑर्बिट से ली गई हैं. तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चांद पर काफी बड़ा गड्ढा है और यह गड्ढा लावा ट्यूब जैसा दिखाई पड़ रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक लावा ट्यूब से जीवन की संभावनाओं की जानकारी का पता चलता है. इसके अलावा भविष्य में शोध के लिए भी यह काफी मददगार साबित होगा