समंदर में वर्ल्ड वॉर का ट्रेलर...जी हां दुनिया के मोर्चे पर जिस तरह का माहौल बन रहा है.....दुनिया की बड़ी ताकतें...घातक हथियारों के साथ जंगी अभ्यास कर रही है....उससे ऐसा लग रहा है कि किसी भी वक्त समंदर में विनाशक युद्ध छिड़ सकता है...क्योंकि एक तरफ चीन लगातार ताइवान को तबाह करने के लिए समंदर में जंगी एक्शन दिखा रहा है...अपने घातक हथियारों की तैनाती बढ़ा रहा है..तो दूसरी तरफ अमेरिका भी चीन को सबक सिखाने के लिए तैयारी कर रहा है.
#china #america #worldwar3