Lakh Take Ki Baat : MSP कानून क्यों नहीं चाहती सरकार ?

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रह गई होगी जिसके कारण मैं किसानों (farmers) को समझा नहीं पाया...इन्हीं शब्दों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीनों कृषि कानून (agricultural law) को वापस लेने का ऐलान किया । आखिर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी तपस्या में सफल क्यों नहीं हुए...पूरी की पूरी सरकार किसानों को समझाने में कामयाब क्यों नहीं हुई । अगर ये कानून किसानों (farmers) की बेहतरी के लिए था..तो किसान इसे अपना दुश्मन क्यों मानते रहे ? इन सवालों के बीच सच क्या है ? उससे भी बड़ी बात देश में कृषि सुधार का विकल्प क्या है। लोकतंत्र में संवाद जरूरी है..लेकिन किसानों और सरकार के बीच 11 दौर की वार्ता विफल रही । कानून वापस हो गया..अब आगे का रास्ता क्या है ? खास मेहमानों के पैनल से हम इन तमाम सवालों को समझने की कोशिश करेंगे...

#LakhTakeKiBaat #NewsNationTV #AnuragDixit #MasterStroke #FarmerBill

      
Advertisment