New Update
एलएसी पर गलवान में चीन ने साजिश के तहत हिंदुस्तान के शेरों पर वार किया था.... नॉन लीथल वेपन वाले एरिया में मारक औज़ारों से हिंद के वीरों पर हमला किया था... अब भारत भी चीन को उसी की भाषा में सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है... नोएडा की एक कंपनी मेक इन इंडिया के तहत भारतीय सुरक्षा बलों को आधुनिक तकनीक से लैस पारंपरिक हथियार मुहैया करा रही है..
Advertisment