झारखंड में हुई मतगणना के बाद अब ये साफ हो चुका है कि बीजेपी झारखंड में अपनी सरकार गंवा चुकी है. झारखंड के चुनाव के दौरान NRC और CAB का मुद्दा लगातार छाया हुआ था. एनआरसी और CAB को मुद्दा बनाकर चुनावी रैलियों में बीजेपी का हर वरिष्ठ नेता संबोधित कर रहा था. जहां देशभर में आज इन्हीं मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहा है, वहीं प्रदर्शन अब अलग तरीके से नजर आ रहे है. CAA के खिलाफ और इसके समर्थन में बीजेपी द्वारा शहर शहर अब शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है.