पंजाब की सियासत में बीते कुछ दशकों में यूपी, बिहार से गए प्रवासियों का दखल भी लगातार बढ़ा है। आम बोलचाल की भाषा में लोग यूपी और बिहार के लोगों को भइये कहते हैं। पंजाबियत से अलग उनकी पहचान होने को इससे परिभाषित किया जाता रहा है, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान ने वोटिंग से ठीक पहले रुख ही बदल दिया है। उनका यह बयान की यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये में पंजाब में राज करना चाहते हैं और उन्हें घुसने नहीं देना है, पर विवाद छिड़ गया है। यही नहीं इस दौरान प्रियंका गांधी की हंसी पर कांग्रेस फंसी दिख रही है।
#PriyankaGandhi #CharanjitSinghChanni #PunjabElection2022 #PMModi #PunjabChunav #ArvindKejriwal #Lakhtakekibaat