Lakh Take KI Baat: पूर्वी सरहद पर आसमानी तैयारी, सुखोई फाइटर प्लेन का अभ्यास जारी

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

पूर्वी इलाकों में खासतौर पर सीमावत क्षेत्रों को चीन से हिंदुस्तान को काफी खतरा है. इसे देखते हुए भारतीय वायुसेना ने अपनी अभ्यास तेज कर दी है. सुखोई फाइटर विमान के अभ्यास जारी हो गए है. पूर्वोतर के हवाई क्षेत्र में सुखोई फाइटर विमानों  बंगाल, असम और मणिपुर से उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रहे हैं. 19 अक्टूबर तक पहले चरण का अभ्यास जारी रहेगा.

      
Advertisment