दिल्ली (Delhi) में अभी प्रदूषण (Pollution) से राहत मिलने वाली नहीं है। क्योंकि हवाओं का रुख कुछ इस तरह का है..कि दिल्ली (Delhi) के आसमान पर छाया स्मॉग छंटने वाला नहीं है। ऐसे हालात को देखते हुए केजरीवाल सरकार (kejriwal government) लगातार कदम उठा रही है...दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गई है.. स्कूल बंद कर दिए हैं..वहीं पेट्रोल पंप पर ही पुलिस ऐसे लोगों के चालान काट रही है...जिनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (No pollution certificate)नहीं है।
#NopollutionCertificate #LakhTakeKiBaat #DelhiNCR #AirPollution #Noida #AnuragDixit