Lakh Take ki baat: PM मोदी की LAC से चीन को चेतावनी, देखें खास रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

पीएम मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे. उन्होंने यहां पर जवानों से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है.

Advertisment

#PmModi #Indiachinafaceoff #CIVID19

Advertisment