देश के कई हिस्सों में मानसून ने अपना सबसे भयानक रूप दिखाया है. बिहार, असम, यूपी, पश्चिम बंगाल के कई गांव पानी में डूब गए हैं. बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. लाखों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. बाढ़ में डूबे गांवों के लोगों को इसका कोई अंदाजा नहीं है कि बाढ़ का पानी कब तक उतरेगा. इन लोगों को रोज सांप बिच्छू जैसे जहरीले जानवरों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पानी जम जाने से बीमारी पनपने का भी डर है. बिहार और असम में बाढ़ आई तो बीमार होने पर अस्पताल जाने के लिए नाव ही सहारा है.