LAKH TAKE KI BAAT : चीन के पीएलए के खिलाफ LAC पर डटी भारतीय सेना

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

चीन के विस्‍तारवाद के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो गई है. हिमालय से लेकर दक्षिण चीन सागर तक बड़ी तैयारी की जा चुकी है. चीन कई पड़ोसी देशों के खिलाफ साजिशें रच रहा है, जबकि इस चक्रव्‍यूह को तोड़ने के लिए अमेरिका के नेतृत्‍व में बड़ी तैयारी चल रही है. अमेरिकी नेवी बड़े पैमाने पर जमीन, जल और आसमान में ड्रोन की तैनाती पर काम चल रहा है. इधर, हिमालय की गोद में भारतीय सेना बुलंद हौसले के साथ चीन के खिलाफ डटी हुई है. एलएसी पर भारतीय और चीनी सेना के बीच का फासला अब बस 500 मीटर रह गया है.

      
Advertisment