New Update
Advertisment
ईरान के बाद अब तुर्की अमेरिका के नाक में दम कर रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति ने साफ कह दिया है कि अगर अमेरिका ने पाबंदी लगाने की कोशिश की तुर्की के S400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के बाद, तो तुर्की 50 परमाणु हथियार जो नाटों के एयरबेस पर रखे गए है, उसे तुर्की खुद हथिया लेगा. वहीं यूएस सीनेट में तुर्की पर पाबंदी का बिल भी पास हो गया है. तो वहीं पाकिस्तान के धोखेबाजी का नया शिकार मलेशिया हो गया है. बदहाली से जूझ रहे इमरान खान को मलेशिया के राष्ट्रपति ने चमचमाती कार भी गिफ्ट की.