भारत ने स्‍वदेशी लेजर गाइडेड एटीजीएम का किया सफल परीक्षण

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

भारत के स्‍वदेशी लेजर गाइडेड एटीजीएम का सफल परीक्षण किया गया. अर्जुन टैंक पर रखकर इसे फायर किया गया. इसने तीन किलोमीटर दूर टारगेट को ध्‍वस्‍त कर दिया. यह मिसाइल लेजर की मदद से टारगेट को लॉक कर सटीक निशाना लगा सकती है. इसमें हाई एक्‍सप्‍लोसिव एंटी टैंक वॉर हेड का इस्‍तेमाल किया गया है. सरहद पर चीन से मिल रही चुनौतियों को देखते हुए भारत लगातार अपने हथियारों को धार दे रहा है. 

      
Advertisment