Congress News : कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में कैसे-कैसे आए घुमाव, जानिए किसने काटा दिग्विजय का पत्ता ?

author-image
Mahak Singh
New Update

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन था...आखिरी दिन तीन दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोक दी है...इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शशि थरूर और के.एन त्रिपाठी शामिल हैं...गहलोत के दौड़ से एक्जिट होने के बाद दिग्विजिय सिंह ने आपनी दावेदारी पेश की थी...लेकिन खड़गे की उम्मीदवारी का हवाला देते हुए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया...अब नाम वापसी की वजह यही थी या अंदरूनी पेंच...ये सवाल बड़ा है.

Advertisment

#Congress #DigvijaySingh #AshokGehlot

Advertisment