पावर ग्रिड फेल होने से मुंबई में हर घंटे 258 करोड़ रुपये का नुकसान 

author-image
Sushil Kumar
New Update
Advertisment

पावर ग्रिड फेल होने से मुंबई की रफ्तार आज थमती नजर आई. लाखों यात्री ट्रेन या स्‍टेशनों पर फंस गए. बिजली न होने से कोविड के मरीजों को भी अस्‍पतालों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एटीएम फेल हो गए, पेट्रोल पंप बंद हो गए. मुंबई में बिजली बंद होने से हर घंटे 258 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया जा रहा है.

#MumbaiPowerGridFail

      
Advertisment