मध्यप्रदेश के भिंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लापरवाही का मामला सामने आया है. रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया. एक रुपए डालता रहा और दूसरा निकालता रहा. पूरा माजरा समझ कर हैरान हो जाएंगे और सतर्क भी.