News Nation Logo

Lakh Take Ki Baat : देखिए क्या है अमेरिका में काले-गोरे के भेद की हकीकत

Updated : 01 June 2020, 08:25 PM

मिनीपोलिस (Minneapolis) के उस श्वेत अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया जिसने अपने घुटने से अश्वेत जॉज फ्लॉयड (George Flyod) के गले को दबाया था जिससे उसकी मौत हो गई. फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका (America) में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए और प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया. मिनीपोलिस में प्रदर्शनकारियों ने कारों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आग लगा दी और दुकानों में घुस गए जिसके बाद उन पर काबू पाने के लिए अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां चलाई. प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को एक पुलिस थाना फूंक दिया था. पेंटागन ने शुक्रवार को एक दुर्लभ कदम उठाते हुए सेना को मिनीपोलिस में तैनाती के लिए तैयार करने का आदेश दिया है.

#america #donaldtrump #whitemovement