Lakh Take Ki Baat: उत्तर भारत में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और प्रदूषण ने मिलकर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. सुबह से ही सड़कों पर धुंध की मोटी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और वाहनों की रफ्तार थम गई.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हालात सबसे ज्यादा खराब नजर आए. कई इलाकों में विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक सिमट गई. एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियां कोहरे के कारण रेंगती दिखीं. प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक बना हुआ है. कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी परेशानी हो रही है.
दिल्ली में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही. अक्षरधाम और एनएच-24 जैसे इलाकों में दिन के उजाले में भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था. वाहन चालक हेजार्ड लाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे. कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: देखिए कैसे TMC विधायक मदन मित्र के भगवान राम वाले बयान से बंगाल में मचा घमासान