Lakh Take Ki Baat: मिडिल ईस्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. हर तरफ बड़े युद्ध की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई के खजाने को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. सवाल उठ रहा है कि आखिर खामनेई के पास कितनी दौलत है और यह संपत्ति कैसे जुटी?
बताया जाता है कि ईरान की राजनीति, सेना, अर्थव्यवस्था और धार्मिक संस्थाओं पर खामनेई का पूरा नियंत्रण है. इसी वजह से बीते करीब 30 सालों में उनकी आर्थिक ताकत लगातार बढ़ी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खामनेई का आर्थिक साम्राज्य 95 अरब डॉलर से लेकर 200 अरब डॉलर तक बताया जाता है. उनकी सबसे बड़ी ताकत ‘शेतात’ नाम का संगठन है, जिसे 1989 में बनाया गया था. 2013 तक इस संगठन के पास करीब 95 अरब डॉलर की संपत्ति थी. इसमें ईरान की इस्लामिक क्रांति के बाद जब्त की गई कई संपत्तियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: क्या Middle East में छिड़ने वाली है जंग, देखिए हालात