Lakh Take Ki Baat: देखिए कैसे समंदर से गरजी भारत की K4 मिसाइल, पाकिस्तान-चीन में मचा हड़कंप

Lakh Take Ki Baat: भारत ने न्यूक्लियर सबमरीन से K4 मिसाइल का सफल परीक्षण कर रक्षा क्षमता में बड़ी बढ़त हासिल की. यह टेस्ट बंगाल की खाड़ी में न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन आईएनएस अरिघाट से किया गया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat: भारत ने न्यूक्लियर सबमरीन से K4 मिसाइल का सफल परीक्षण कर रक्षा क्षमता में बड़ी बढ़त हासिल की. यह टेस्ट बंगाल की खाड़ी में न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन आईएनएस अरिघाट से किया गया.

Lakh Take Ki Baat: भारत ने अपनी रक्षा ताकत को और मजबूत करते हुए K4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह टेस्ट बंगाल की खाड़ी में न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन आईएनएस अरिघाट से किया गया. K4 एक सबमरीन लॉन्च्ड बैलेस्टिक मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने स्वदेशी तकनीक से विकसित किया है. इसकी रेंज करीब 3500 किलोमीटर है और यह दो टन तक का परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है.

Advertisment

इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत भारत की सेकंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करना है. यानी अगर दुश्मन पहले हमला करता है, तो भारत जवाब देने में पूरी तरह सक्षम रहेगा. K4 के सफल परीक्षण से भारत का न्यूक्लियर ट्रायड और मजबूत हुआ है. इससे पाकिस्तान पूरी तरह और चीन का बड़ा हिस्सा इसकी जद में आता है. रक्षा विशेषज्ञ इसे भारत की समुद्री परमाणु शक्ति के लिए बड़ा गेम चेंजर मान रहे हैं.

K 4 ballistic missile
Advertisment