Lakh Take Ki Baat: देखिए कैसे President Maduro की गिरफ्तारी पर Venezuelan के लोगों ने मनाया जश्न

Lakh Take Ki Baat: इस संकट के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या चीन वेनेजुएला में अमेरिकी विरोधी खेमे में शामिल होकर महाशक्तियों से टकराएगा, और क्या साउथ अमेरिका में दूसरी महाशक्तियां हस्तक्षेप करेंगी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat: इस संकट के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या चीन वेनेजुएला में अमेरिकी विरोधी खेमे में शामिल होकर महाशक्तियों से टकराएगा, और क्या साउथ अमेरिका में दूसरी महाशक्तियां हस्तक्षेप करेंगी.

Lakh Take Ki Baat: 2026 में वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले से दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में संकट गहरा गया है. अमेरिकी हेलीकॉप्टरों ने वेनेजुएला की राजधानी कराकस पर हमला किया, जिससे देश में कोहराम मच गया. अमेरिका का यह हमला एक बड़ा कूटनीतिक टकराव बन चुका है, जिसमें चीन भी शामिल है. चीन ने वेनेजुएला के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है और उसे केवल कारोबारी साझेदार नहीं, बल्कि एक रणनीतिक सहयोगी के रूप में देखा है. इस संकट के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या चीन वेनेजुएला में अमेरिकी विरोधी खेमे में शामिल होकर महाशक्तियों से टकराएगा, और क्या साउथ अमेरिका में दूसरी महाशक्तियां हस्तक्षेप करेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: US-Venezuela संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी, की गैर जरूरी यात्रा से बचने की अपील

America
Advertisment