Lakh Take Ki Baat: दिल्ली पुलिस ने देखिए कैसे 180 करोड़ के साइबर फ्रॉड का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Lakh Take Ki Baat: जांच में सामने आया है कि आरोपी एक संगठित नेटवर्क के तहत करीब 20 शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहे थे. आइए जानते हैं कि ये सब कैसे हुआ.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat: जांच में सामने आया है कि आरोपी एक संगठित नेटवर्क के तहत करीब 20 शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहे थे. आइए जानते हैं कि ये सब कैसे हुआ.

Lakh Take Ki Baat: दिल्ली में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने 180 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी एक संगठित नेटवर्क के तहत करीब 20 शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहे थे. इन कंपनियों के माध्यम से संदिग्ध लेन-देन किए जाते थे, जिससे अवैध धन को वैध दिखाने की कोशिश की जाती थी.

Advertisment

पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा था. शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तकनीकी जांच, बैंक ट्रांजैक्शन और डिजिटल सबूतों के आधार पर कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी जल्द पहुंचा जाएगा. इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: नीतीश सरकार में देखिए कौन कितना धनवान?

delhi Delhi Cyber Crime
Advertisment