Lakh Take Ki Baat: दिल्ली में फिर से GRAP III लागू, देखिए कैसे जानलेवा हो रही वायु

Lakh Take Ki Baat: दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के कारण हर दिन औसतन 25 लोगों की मौत हुई.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Ki Baat: दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के कारण हर दिन औसतन 25 लोगों की मौत हुई.

Lakh Take Ki Baat: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया है, जिसके चलते दिल्ली में दोबारा ग्रैप (GRAP) लागू कर दिया गया है. जहरीली होती हवा अब दिल्लीवासियों के लिए साइलेंट किलर बन चुकी है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के कारण हर दिन औसतन 25 लोगों की मौत हुई. यानी पूरे साल में 9,211 लोगों ने समय से पहले अपनी जान गंवाई.

Advertisment

2023 में यह आंकड़ा 8,801 था. डॉक्टरों के अनुसार प्रदूषण अस्थमा, टीबी, निमोनिया, फेफड़ों के कैंसर और हृदय रोगों की बड़ी वजह बन रहा है. यही नहीं, हार्ट अटैक और स्ट्रोक से होने वाली मौतों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिपोर्ट बताती है कि प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों की औसत उम्र करीब 8 साल तक घट चुकी है. सर्दियों में हालात और गंभीर हो जाते हैं, जहां जहरीली हवा रोज 8–10 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान पहुंचा रही है.

यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: देखिए कैसे दूथ बेचने वाला फर्जी थानेदार नौकरी के नाम पर करता था ठगी?

Delhi NCR air pollution
Advertisment