Lakh Take Ki Baat: देश के पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखने लगा है और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. कश्मीर घाटी, सोनमर्ग और तुलेल घाटी की तस्वीरें बर्फ से ढकी खूबसूरती बयां कर रही हैं. लंबे इंतजार के बाद दिसंबर में हुई इस बर्फबारी ने ठंड को और तेज कर दिया है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 18 से 20 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अच्छी बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, क्लाइमेट चेंज के कारण हाल के वर्षों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कमजोर पड़ा है, लेकिन इस बार 5 से 7 सिस्टम सक्रिय हो सकते हैं. पहाड़ों में कोल्ड अटैक बढ़ रहा है, कारगिल में तापमान माइनस 7 डिग्री तक पहुंच गया है. 21-22 दिसंबर के बाद तापमान और गिरेगा. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जहां यूपी, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर तेज हो सकती है.