Lakh Take Baat: नाटो-रूस के बीच बढ़ी टेंशन, देखिए बेलारूस में रूस की बड़ी तैयारी

Lakh Take Baat: उधर नाटो देश भी अलर्ट मोड में हैं. ब्रिटेन यूक्रेन को खुफिया मदद दे रहा है, जर्मनी रूस के एसेट्स सीज करने की बात कर रहा है जबकि फ्रांस ने यूरोप को न्यूक्लियर सुरक्षा देने का संकेत दिया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Lakh Take Baat: उधर नाटो देश भी अलर्ट मोड में हैं. ब्रिटेन यूक्रेन को खुफिया मदद दे रहा है, जर्मनी रूस के एसेट्स सीज करने की बात कर रहा है जबकि फ्रांस ने यूरोप को न्यूक्लियर सुरक्षा देने का संकेत दिया है.

Lakh Take Ki Baat: यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और नाटो देशों के बीच टकराव की आशंका एक बार फिर गहराने लगी है. यूरोपीय डिफेंस एक्सपर्ट्स का दावा है कि रूस बेलारूस में बड़े पैमाने पर सैन्य तैयारी कर रहा है. हाल के दिनों में रूस और बेलारूस के बीच “जापद 2025” नाम से बड़ा युद्ध अभ्यास हुआ, जिसमें पारंपरिक और परमाणु क्षमता का प्रदर्शन किया गया.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेलारूस में पहले से मौजूद रूसी सैनिकों के अलावा हजारों अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है. हाइपरसोनिक मिसाइलों की मौजूदगी ने यूरोपीय देशों की चिंता और बढ़ा दी है, जो कुछ ही मिनटों में यूरोप के कई हिस्सों तक पहुंच सकती हैं.

उधर नाटो देश भी अलर्ट मोड में हैं. ब्रिटेन यूक्रेन को खुफिया मदद दे रहा है, जर्मनी रूस के एसेट्स सीज करने की बात कर रहा है, जबकि फ्रांस ने यूरोप को न्यूक्लियर सुरक्षा देने का संकेत दिया है. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शांति समझौते की संभावना जताई है. अब सवाल यही है कि अगर बातचीत विफल हुई तो क्या जंग का दायरा और बढ़ेगा?

russia putin
Advertisment