Lakh Take Ki Baat: यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और नाटो देशों के बीच टकराव की आशंका एक बार फिर गहराने लगी है. यूरोपीय डिफेंस एक्सपर्ट्स का दावा है कि रूस बेलारूस में बड़े पैमाने पर सैन्य तैयारी कर रहा है. हाल के दिनों में रूस और बेलारूस के बीच “जापद 2025” नाम से बड़ा युद्ध अभ्यास हुआ, जिसमें पारंपरिक और परमाणु क्षमता का प्रदर्शन किया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेलारूस में पहले से मौजूद रूसी सैनिकों के अलावा हजारों अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है. हाइपरसोनिक मिसाइलों की मौजूदगी ने यूरोपीय देशों की चिंता और बढ़ा दी है, जो कुछ ही मिनटों में यूरोप के कई हिस्सों तक पहुंच सकती हैं.
उधर नाटो देश भी अलर्ट मोड में हैं. ब्रिटेन यूक्रेन को खुफिया मदद दे रहा है, जर्मनी रूस के एसेट्स सीज करने की बात कर रहा है, जबकि फ्रांस ने यूरोप को न्यूक्लियर सुरक्षा देने का संकेत दिया है. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शांति समझौते की संभावना जताई है. अब सवाल यही है कि अगर बातचीत विफल हुई तो क्या जंग का दायरा और बढ़ेगा?