Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना की इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा, जल्द कर लें ये काम

अगर आप भी लाडकी बहना योजना की लाभार्थी हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि सरकार ने इस योजना को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अगर आपने उस बदलाव के तहत ईकेवाईसी नहीं कराया तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है.

author-image
Suhel Khan
New Update

अगर आप भी लाडकी बहना योजना की लाभार्थी हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि सरकार ने इस योजना को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अगर आपने उस बदलाव के तहत ईकेवाईसी नहीं कराया तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है.

लाडकी बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए जरूरी खबर है. क्योंकि इस योजना को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. जिसके चलते आपकी अगली किस्त अटक सकती है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहन योजना की ईकेवाईसी की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. पहले यह तारीख 18 नवंबर 2025 थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दिया गया है.

Advertisment

क्यों बढ़ाई गई ईकेवाईसी की अंतिम तिथि

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया क्योंकि लाखों महिलाओं को ईकेवाईसी करते समय कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ लाभार्थी महिलाओं को नेटवर्क की समस्या तो कहीं सर्वर स्लो होने की वजह से ईकेवाईसी करने में परेशानी हो रही थी. जबकि कई जगहों पर बारिश व प्राकृतिक आपदाओं की वजह से महिलाएं समय पर ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पा रही थीं.

सरकार ने दी महिलाओं को राहत

इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने महिलाओं को थोड़ा और समय देकर राहत पहुंचाने की कोशिश की है. सरकार चाहती है कि इस योजना का लाभ सही महिलाओं तक पहुंचे. पिछले समय में कई फर्जी आवेदन, गलत अकाउंट नंबर और गलत जानकारी दिए जाने के मामले सामने आए थे. इस वजह से योजना का पैसा गलत लोगों तक जाने का खतरा था. इसलिए अब आधार आधारित ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी गई है. इससे सरकार को यह सुनिश्चित करने में आसानी होगी कि लाभ उसी महिला तक पहुंचे जिसको मिलना चाहिए. फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके. बैंक में पैसा सही खाते में जमा हो. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित बनी रहे.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के 'ही-मैन', 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

घर बैठे कर सकते हैं ईकेवाईसी

महिलाओं को अब ईकेवाईसी के लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है. पूरा काम घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से किया जा सकता है. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट लाडकी बहन.gov.in पर जाएं. होम पेज पर ईकेवाईसी का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करें. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा भरें. आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे डालकर अपनी पहचान की पुष्टि करें. इसके बाद आपको पति या पिता का आधार नंबर दर्ज करना होता है. अंत में सिस्टम दो घोषणाएं दिखाएगा. उन्हें पढ़कर एक्सेप्ट करें. इतना करते ही आपकी ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Death Live Updates: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ladki Bahin Yojana Installment
Advertisment