कोलकाता कांड ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. इस कांड के विरोध में पिछले कई दिनों से देश के अलग- अगल जगहों पर प्रदर्शन जारी है. ऐसे में आज देशभर के डॉक्टर्स 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगें. इस दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं बंद रहेंगी लेकिन इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी. बता दें कि इस कांड के विरोध में कल भी बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हुआ था. डॉक्टरों की हड़ताल के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार के सामने 5 मांगें रखी हैं. इन मांगों में सबसे प्रमुख मांग है डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करना. साथ ही IMA ने इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग भी की है.