Geyser Blast: आप भी इस्तेमाल करते हैं गीजर तो हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान

Geyser Blast: कड़ाके की ठंड में गीजर के बिना तो काम ही नहीं चलता है. लेकिन गीजर के इस्तेमाल में जरा सी भी लापरवाही महंगी पड़ जाती है. आइये जानते हैं इसके बारे में…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update

Geyser Blast: कड़ाके की ठंड में गीजर के बिना तो काम ही नहीं चलता है. लेकिन गीजर के इस्तेमाल में जरा सी भी लापरवाही महंगी पड़ जाती है. आइये जानते हैं इसके बारे में…

Geyser Blast: कड़ाके की सर्दी में बगैर गीजर और रोड के काम नहीं चलता। लेकिन दोनों के इस्तेमाल में जरा भी लापरवाही लापरवाही हुई तो जिंदगी को संभलने का मौका नहीं मिलता। खास करके गीज़र, जो शहर में बम की तरह फट रहे हैं। महज 20 दिनों के अंदर कई लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में दिखाते हैं कि किस तरह से सावधानी से गीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

अगर गैस या बिजली वाले गीजर आपके घर में भी लगा है तो उसकी रिपेयरिंग, गैस और सप्लाई पर जरा भी लापरवाही ना करें। वरना गीजर से मौत तक हो सकती है। जैसा पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर के एक घर में हुआ। मुजफ्फरनगर में 35 साल की वर्षा की मौत ने सबको हैरान कर दिया। परिवार वालों का दावा है कि नहाने के दौरान गैस गीजर से रिसाव हुआ जिससे वह बाथरूम में बेहोश हो गई। काफी देर तक वर्षा जब बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर उन्हें निकाला गया। जब तक उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक मौत हो चुकी थी. 

घटना के बारे में पूरा जानने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट…

Advertisment