Khoj Khabar: देखिए भारतीय सेना का नया बाहुबली, जिसके आगे चीन और पाक की हर साजिश होगी नाकाम

author-image
Sahista Saifi
New Update

भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में दम दिखाया है. भारत की ताकत देख हर कोई गौरवांवित महसूस कर रहा है. सेना ने अमेरिका से मिले एम-777 होवित्जर तोपों के जरिए सटीक निशाने को भेदा है. यह परीक्षण सोमवार को किया गया, जिसका वीडियो सेना ने आज जारी किया है. अमेरिका से मिलीं एम-777 होवित्जर तोपों के जरिए एक्सकैलिबर गाइडेड गोले-बारूद निशाने को बेहद सटीक तरीके से भेदा है. सेना के इस परीक्षण में इन खास बमों ने कंक्रीट की दीवारों में 8 से 10 इंच तक छेद कर दिया. ऐसे में जब इन्हें दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा, तो आम नागरिकों की जान को खतरा कम होगा. पाकिस्तान के नापाक हरकतों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना की शक्ति में इजाफा हुआ है. पाकिस्तान की अब खैर नहीं.

Advertisment
Advertisment