New Update
Advertisment
ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में अबतक की सबसे भीषण आग देखने को मिल रही है. जंगलों में महीनों से लगी आग ने लोगों और बेजुबान जानवरों को मार डाला, हवा को प्रदूषित कर दिया है. आग की रिकॉर्ड गर्मी और तेज हवाओं ने देश में खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है. वॉक्स के अनुसार, पहले से चल रहे बुशफायर संकट ने 480 मिलियन से ज्यादा जानवरों को मार डाला है और 900 से ज्यादा घरों को बर्बाद कर दिया है. इस आपदा से कई दिल दहला देने वाली छवियां सामने आई हैं जो इस तबाही के असली पैमाने को दिखाती है.