Khoj Khabar: सड़क पर कानून के रखवालों की मांग- अदालतों से हटाई जाए पुलिस सुरक्षा, ट्रैफिक पुलिस न बरते वकीलों से नरमी

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

तीस हजारी कोर्ट हिंसा के बाद पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट में पुलिस मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन के बाद बात लॉ बनाम ऑर्डर पर बात आ गई है. दिल्ली पुलिस से एक तरफ जहां कानून का पालन करवाने की जिम्मेदारी है, आज वहीं नाराज पुलिसवाले अपनी सुरक्षा को लेकर ITO पर धरना और नारेबाजी करते नजर आए.

      
Advertisment