Khoj Khabar: NPR को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी पर ओवैसी का तंज- ये NRC की पहली सीढ़ी, अमित शाह का पलटवार- दोनों अलग

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक में NPR को मिली मंजूरी के बाद विपक्ष ने एक बार फिर सवाल उठाने शुरू कर दिए है. असुद्दीन ओवैसी का कहना है कि ये NRC की पहली सीढ़ी है. NPR देश के लिए क्यों जरुरी है और कैसे ये NRC से अलग है इसपर गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के जरिए साफ कर दिया. इंटरव्यू में देश में CAA, NRC और NPR को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर अमित शाह ने जमकर निशाना साधा. इसके साथ ये भी कहा कि जब सरकार के पास आबादी का हिसाब नहीं होगा तो जनहित योजनाएं कैसे बनेगी.

Advertisment
Advertisment