ISIS, गजवा हिंद ये सब पाकिस्तान से है जो कि चीन के इशारों पर चल रहा है. पूरा भारत इस समय मेड इन चाइना का विरोध कर रहा है. उन्होंने वानी यास्मीन को घेरते हुए कहा आप आडवाणी जी को भी यही कहेंगी कि वो पाकिस्तानी हैं. आप मुहम्मद बिन कासिम की तो तारीफ करतीं हैं लेकिन जो देश आपको अपने यहां शरण दे रहा है सम्मान दे रहा है उसी के खिलाफ आप विरोध प्रदर्शन करते हो. तारिक फतेह ने इस शो में महिला ब्रिगेड के सवालों का बेहद शानदार तरीके से जवाब दिया.
#KhojKhabar #TarekFateh #IslamofAllahvsIslamofMullah