Khoj Khabar: महाराष्ट्र में उद्धव के मंत्रियों को विरासत में मिली सियासत, परिवारवाद का गढ़ बनी राजनीति !

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा की आग थमने के बाद अब सियासत गरमाई हुई है. यूपी में प्रियंका गांधी योगी सरकार पर सीधा हमला कर रही है. लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कांगेस ने सोमवार को राजभवन तक की दौड़ लगाई. प्रियंका के इस ड्रामे को UP सरकार ने पॉलिटीकल स्टंट करार दिया. योगी राज में पुलिस की ज्यादती देख प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार के भगवा को भी घेरते हुए हिंदू धर्म को अपनाने की बात कही. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने राज्य की सुरक्षा को अहम बताया. तो वहीं महाराष्ट्र ंमें परिवारवाद की राजनीति बनती दिखाई दी.

Advertisment
Advertisment